QUAD समिट से बौखलाया चीन, बोला- हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा अमेरिका

QUAD समिट को लेकर चीन अमेरिका पर आगबबूला है. बीजिंग ने आरोप लगाया है कि अमेरिका QUAD देशों को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जिआन ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान QUAD समिट को लेकर अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए.
चीन का मानना है कि अमेरिका अपने वर्चस्व को बनाए रखने और चीन को नियंत्रित करने के लिए क्वाड को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. चीन का कहना है कि इस तरह का विशेष समूह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति, विकास, सहयोग और समृद्धि के खिलाफ है.

Quad is a tool the US uses to contain China and perpetuate its hegemony. But such exclusive grouping runs counter to the trend for peace, development, cooperation, and prosperity in the Asia-Pacific. pic.twitter.com/9Cc7hEb7Si
— Spokesperson发言人办公室 (@MFA_China) September 23, 2024

क्वाड देशों का चीन को कड़ा संदेश
दरअसल शनिवार को अमेरिका के डेलावेयर में क्वाड समिट हुई, इसमें क्वाड ग्रुप के सदस्य देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई. साथ ही संयुक्त बयान में भी चीन का नाम लिए बगैर कड़ा संदेश दिया गया. क्वाड देशों के साझा बयान में कहा गया है कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्वक और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक हल किया जाना चाहिए. साथ ही कोस्ट गार्ड और सैन्य जहाजों के इस्तेमाल की भी निंदा की गई है. क्वाड देशों की ओर से कहा गया है कि हम स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एकजुट हैं.
भारत के बढ़ते प्रभाव से चीन परेशान
वहीं क्वाड समूह में भारत और जापान के शामिल होने से भी चीन को समस्या है, क्योंकि चीन के इन दोनों के साथ जमीनी और समुद्री सीमा को लेकर विवाद है. चीन अपनी विस्तारवादी नीति के जरिए भारत को चारों ओर से घेरने में लगा हुआ है, यही वजह है कि बीते कुछ सालों में चीन ने भारत के पड़ोसी देशों में अपना दखल बढ़ाया है और उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने की कोशिश कर रहा है. उधर क्वाड समिट में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की गई जिससे चीन तिलमिलाया हुआ है.
यह भी पढ़ें-UNSC में होगी भारत की परमानेंट एंट्री! QUAD समिट से मिले संकेत
क्वाड को बताया अमेरिका का हथियार
चीन के विदेश मंत्रालय ने क्वाड समिट को लेकर कहा है कि, ‘क्वाड एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल अमेरिका चीन को नियंत्रित करने और उसके वर्चस्व को कायम रखने के लिए करता है, लेकिन इस तरह का विशेष समूह एशिया-प्रशांत में शांति, विकास, सहयोग और समृद्धि की प्रवृत्ति के खिलाफ है. वर्चस्व और नियंत्रण के जुनून को रोकने और क्षेत्रीय देशों को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना बंद करने का समय आ गया है. अमेरिका को एशिया-प्रशांत में अन्य देशों की सुरक्षा और लोगों की भलाई की कीमत पर लाभ की उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’

Time to stop the obsession for supremacy and containment and stop using regional countries as a tool. The US must not seek selfish gains at the expense of other countries security and the wellbeing of the people in the Asia-Pacific.
— Spokesperson发言人办公室 (@MFA_China) September 23, 2024

चीन के बयान से साफ है कि वह क्वाड देशों की आपसी तालमेल और क्वाड में भारत के बढ़ते प्रभाव से तिलमिलाया हुआ है. इससे पहले चीन की सरकारी मीडिया ने भी कहा था कि क्वाड समिट के जरिए चीन को कंट्रोल करने की कोशिश हो रही है. चीन ने अमेरिका पर पड़ोसी देशों के बीच मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *