Quicktouch Tech: एक दिन में 10टका कमाई, 8 महीने में 144% रिटर्न, इस टेक कंपनी के शेयर बना देंगे अमीर!
मंगलवार को शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी दर्ज की जा रही थी और दोपहर 12.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 428 अंक की कमजोरी पर 71840 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 98 अंक गिरकर 21644 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. मंगलवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी क्विक टच टेक्नोलॉजी के शेयरों में करीब 10 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 238.70 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में क्विक टच टेक्नोलॉजी के शेयरों ने निवेशकों को 19 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में इसके शेयर 16 फ़ीसदी तेज हुए हैं.
क्विक टच टेक्नोलॉजी करीब 136 करोड़ के मार्केट कैप वाली एक कंपनी है जिसके शेयरों ने निवेशकों को 30 जून को 135 रुपए के निचले स्तर से अब तक 75 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. क्विक टच टेक के शेयर ने 2 मई 2023 को 96.60 रुपए के लेवल से अब तक निवेशकों को 144 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है.
क्विक टच टेक्नोलॉजी डाटा एंड एनालिटिक्स, क्लाउड एडॉप्शन, एक्सपीरियंस, डिजाइन और कंटेंट इंजीनियरिंग जैसी सेवा देने वाली एक कंपनी है जिसने कई बड़े ब्रांड को नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और डिजिटल एक्सपीरियंस की डिजाइनिंग, बिल्डिंग और डिलीवरी में मदद की है.
पिछले साल नवंबर में QuickTouch Tech ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई मसले को मंजूरी दी गई है. क्विक टच टेक्नोलॉजी ने कहा है कि प्रेफरेंशियल इशू के रूप में कंपनी 1.10 करोड़ कंवर्टिबल वारंट जारी करने जा रही है. ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के रूप में जारी किए जाने वाले यह वारंट 18 महीने के लिए जारी किए जा रहे हैं जिसका इश्यू प्राइस 196.57 रुपए है. प्रमोटर ग्रुप और नॉन प्रमोटर ग्रुप को जारी किए जाने वाले इस वारंट से कंपनी को 215.78 करोड रुपए जुटाने में मदद मिलेगी.