UP Police Bharti Exam : यूपी में ऐसा नजारा पहले नहीं देखा, युवा बोले- पहले यहां तो बाजी मार लें, IAS तो बाद में…
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शनिवार को प्रदेश भर के युवाओं में गज़ब का जोश रहा. सिपाही बनने के सपने संजोए युवाओं ने आज परीक्षा दी. यूं तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता इंटरमीडिएट ही थी लेकिन एमबीए से लेकर बीटेक तक पोस्टग्रेजुएट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों की भरमार रही. परीक्षा देकर बाहर आई एक युवती से जब हमने ये पूछा कि आपकी क्वालिफिकेशन क्या है ? जवाब मिला पोस्टग्रेजुएट हैं. जब उनसे कहा कि इस क्वालिफिकेशन में तो आईएएस भी बन सकते हैं; ये कहने पर जवाब मिला कि आईएएस बाद में बन जाएंगे पहले सिपाही तो बन जाएं.
युवाओं ने कहा कि पहले एक नौकरी तो सुरक्षित हो जाए. ऐसे ही अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि वो एमबीए हैं तो कोई बीटेक कर चुका है. लेकिन सरकारी नौकरी की चाह उन्हें सिपाही भर्ती परीक्षा तक ले आई. ख़ासतौर से यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर महिलाओं में गज़ब का जोश दिखा. एक महिला से जब हमने पूछा कि वो पुलिस में क्यो भर्ती होना चाहती हैं तो जवाब मिला कि वो समाजसेवा करना चाहते हैं. देशसेवा करना चाहते हैं.
पहले बेरोजगारी दूर हो जाए बस, हाई क्वालीफाइड हैं तो बाद में…एक युवती ने कहा कि पुरानी सभ्यता हम पर थोपी जाती है वो अपनी सोच के हिसाब से आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. इस युवती ने कहा कि नौकरी लेना मुश्किल हो चुका है इसलिए हाई क्वालिफाइड होने के बावजूद वो सिपाही बनना चाहती हैं. युवती ने कहा कि बड़ी परीक्षाएं तो बाद में देख लेंगे लेकिन अभी बेरोजगारी दूर हो जाए इसी संकल्प के साथ वो परीक्षा देने पहुंची हैं.
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई परीक्षा, मोबाइल जैमर भी लगाए गएसेंटर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे. यहां तक कि शादीशुदा महिलाओं के गले का मंगलसूत्र भी एलाउ नहीं किया गया. हाथ में अगर धागा भी बंधा तो उसे भी निकलवा दिया गया. सेंटर के अंदर मोबाइल भी बिलकुल काम नहीं रहा था. कई सेंटर पर जैमर की भी व्यवस्था रही. इधर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कई सेंटर्स का निरीक्षण किया. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एनएएस इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.