Rahul Gandhi On Lateral Entry: लेटरल एंट्री पर सरकार पलटी, राहुल गांधी बोले- BJP की साजिशों को हर हाल में नाकाम करेंगे

संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सेवाओं में लेटरल एंट्री के ज़रिए एक्सपर्ट्स की भर्ती के मामले में केंद्र सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा है. विपक्ष के साथ-साथ कई सहयोगी दल भी मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में नज़र आ रहे थे. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने यूपीएससी को पत्र लिखकर 45 भर्तियों के विज्ञापन को वापस लेने के लिए कहा. सरकार के यूटर्न पर अब कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हम हर कीमत पर सविंधान और आरक्षण की रक्षा करेंगे.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “संविधान और आरक्षण व्यवस्था की हम हर कीमत पर रक्षा करेंगे. भाजपा की लेटरल एंट्री जैसी साजिशों को हम हर हाल में नाकाम कर के दिखाएंगे.” राहुल ने अपने पोस्ट में एक बार फिर 50 फीसदी आरक्षण सीमा को तोड़ने का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर कह रहा हूं- 50 फीसदी आरक्षण सीमा को तोड़ कर हम जातिगत गिनती के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेंगे.”

संविधान और आरक्षण व्यवस्था की हम हर कीमत पर रक्षा करेंगे।
भाजपा की लेटरल एंट्री जैसी साजिशों को हम हर हाल में नाकाम कर के दिखाएंगे।
मैं एक बार फिर कह रहा हूं – 50% आरक्षण सीमा को तोड़ कर हम जातिगत गिनती के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेंगे।
जय हिन्द।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2024

खबर बढ़ाई जा रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *