राहुल गांधी का दावा, भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान को फेंक देंगी

Rahul Gandhi in bhind : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक चुनावी रैली में दावा किया कि अगर भाजपा केंद्र की सत्ता में लौटती है तो वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अधिकार देने वाले संविधान को फाड़ कर फेंक देगी।
संविधान की एक प्रति हाथ में लेते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि 2 विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।उन्होंने दावा किया कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को संविधान के कारण कई अधिकार मिले हैं, जिसने लोगों को मनरेगा, भूमि अधिकार, आरक्षण और अन्य चीजें भी दीं। अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह इस संविधान को फाड़कर फेंक देगी।

पूर्व पार्टी प्रमुख ने दावा किया कि प्रधानमंत्री, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वे चुने गए, तो वे संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। भाजपा चाहती है कि इस किताब (संविधान) को फेंक दिया जाए

उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि यदि सत्तारूढ़ सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं है, तो वह सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) रेलवे और अन्य क्षेत्रों का निजीकरण क्यों कर रही है?

गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह अपनी महालक्ष्मी योजना के जरिए करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को लखपति बनाने के लिए उनके खातों में एक लाख रुपए हर साल (8,500 रुपए प्रति माह) सीधे भेजेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22-25 उद्योगपतियों को अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बना देगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काले कृषि कानून लेकर आए। जब हिंदुस्तान के किसान इसके खिलाफ खड़े हुए तो नरेंद्र मोदी उन्हें आतंकवादी कहने लगे। जो अपना खून-पसीना लगाकर देश को खाना दे रहे हैं, PM मोदी उन्हें आतंकवादी कहते हैं।

उन्होंने कहा कि आपने नरेंद्र मोदी और अडानी की साथ में फोटो देखी होगी लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से कभी ‘अडानी’ नहीं सुना होगा। वहीं, आपने मेरे साथ अडानी की कोई फोटो नहीं देखी होगी लेकिन आप मेरे मुंह से अडानी का नाम सुनते रहते हैं।

 

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने भिंड लोकसभा (सुरक्षित) सीट से भाजपा की मौजूदा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *