282 रुपये तक जा सकते हैं रेल कंपनी के शेयर, कंपनी ने कर दिए 2 बड़े ऐलान

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने कमजोर बाजार में भी तहलका मचा दिया है। सरकारी रेल कंपनी के शेयर बुधवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 245.95 रुपये पर पहुंच गए हैं।

कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। रेल विकास निगम ने दो बड़े ऐलान किए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में सरकारी रेल कंपनी के शेयर 280 रुपये के पार जा सकते हैं। रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.15 रुपये है।

दक्षिण अफ्रीका में बनाई सहायक कंपनी 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी सब्सिडियरी कंपनी आरवीएनएल इंफ्रा साउथ अफ्रीका बनाई है। इसके अलावा, सरकारी कंपनी रेल विकास निगम ने सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में कारोबारी संभावनाओं एक्सप्लोर करने के लिए जैकसन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (Jakson Green) के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया है। ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम लिमिटेड की 49 पर्सेंट और जैकसन ग्रीन 51 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

कंपनी के शेयरों में जारी रह सकती है तेजी 

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है। जेएम फाइनेंशियल में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता का कहना है, ‘कंपनी के शेयर 250-260 रुपये के लेवल्स की तरफ जा सकते हैं। कंपनी के शेयरों में 220 रुपये पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।’ यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कोथुपल्लकल का कहना है, ‘आरवीएनएल में बनी रह सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर 254-282 रुपये के लेवल्स तक जा सकते हैं।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *