Railtel Corp: एक साल में 251टका कमाई, रक्षा मंत्रालय से 18 करोड़ का ऑर्डर, यह पीएसयू आपको बनाएगा करोड़पति!

Railtel Corp share price today- शेयर बाजार के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को रेलटेल कारपोरेशन के शेयरों में 8 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह ₹35 गिरकर 397.35 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 12750 करोड रुपए के मार्केट वाली रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 460 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 96 रुपए है. रेलटेल कारपोरेशन के शेरों में पिछले कुछ दिनों से कमजोरी है और पिछले साल 5 दिन में यह शेयर सात फ़ीसदी का नुकसान उठा चुके हैं.

पिछले 1 महीने में हालांकि रेलटेल कारपोरेशन के शेयर ने निवेशकों को 13 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 11 जनवरी को 353 रुपए के लेवल से बढ़कर 397 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे हैं.

पिछले 1 साल पिछले 6 महीने में 171 रुपए के निचले लेवल से निवेशकों को 132 फीसदी का रिटर्न दे चुकी रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के शेयर एक साल में ₹113 के लेवल से 251 फ़ीसदी मजबूत होकर कामकाज कर रहे हैं.रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि हाल में ही उसे रक्षा मंत्रालय से 18.21 करोड़ का एक आर्डर मिला है. Railtel Corp का ऑर्डर बुक इसके साथ ही 4800 करोड रुपए पर पहुंच गया है.

रेलटेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय से उसे ओएफ़सी केबल बिछाने और उसके मेंटेनेंस के लिए 3 साल का एक ठेका मिला है जिसकी कुल वैल्यू 18.21 करोड रुपए है. रेलटेल कारपोरेशन के पास दिसंबर तिमाही के आखिर तक 4800 करोड रुपए का ऑर्डर बुक है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन में भारत के राष्ट्रपति की 72.84 हिस्सेदारी है. कंपनी के शेयर छोटी और लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर रहे हैं. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में कमजोरी आने पर आप निवेश कर सकते हैं और यह आपको लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *