रेल कंपनी का शेयर कर रहा मालामाल, 4 साल में ही 1 लाख के बना दिए 23 लाख रुपये
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने 4 साल के भीतर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। रेल कंपनी के शेयर 4 साल में ही 12 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम के शेयरों में इस अवधि में 2267 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है।
पिछले एक महीने में ही रेल विकास निगम के शेयर 70 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.50 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.05 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 23 लाख से ज्यादा
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.75 रुपये के स्तर पर थे। रेल कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2024 को 302.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम के शेयरों ने पिछले 4 साल से भी कम में 2267 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 23.69 लाख रुपये होती।