UP me Barish: यूपी के इन 15 जिलों में होगी तगड़ी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिनभर बादलों की आवाजाही और तेज धूप के बीच बढ़ी उमस से दिन में चिपचिपी गर्मी बेहाल कर रही है, लेकिन इस बीच मानसून की चाल एक बार फिर राहत दे सकती है।
मौसम विभाग के राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों समेत यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।
कल से उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार-
वहीं, मंगलवार को तराई बेल्ट समेत उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की ओर है।
इसके असर से सोमवार से पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, तराई बेल्ट और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।
मंगलवार को उत्तराखंड से सटे बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत समेत लगभग 10 जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
आगामी सप्ताह पूरे प्रदेश में होगी बारिश-
आगामी सप्ताह भर प्रदेश में बारिश रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को हल्की और मंगलवार से मध्यम बारिश के आसार हैं।
साथ ही कई जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पूरे प्रदेश में चिपचिपी उमस भरी गर्मी-
प्रदेशभर में उमस और चिपचिपी गर्मी से तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 38.5 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान सोनभद्र में 25 डिग्री और झांसी में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।