Rajasthan Mausam: राजस्थान के इन इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
देश में इस हफ्ते के दौरान एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए है। जिससे देश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दी जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। तो आइये इस बारे में जानते हैएक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ हुए सक्रिय-
मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक, इस हफ्ते के दौरान एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
इन पश्चिमी विक्षोभों (western disturbance update) के प्रभाव से अगले 7 दिनों (29 जनवरी से 04 फरवरी) के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ तगड़ा होगा जिसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा।
इस तारीख तक इन राज्यों में होगी बारिश-
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 30 और 31 जनवरी को कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 31 जनवरी और 01 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में जबकि 31 जनवरी को उत्तराखंड में झमाझम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है।
31 जनवरी के आस-पास ही यह वेदर सिस्टम मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी और 01 फरवरी के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi mausam) , उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
राजस्थान के इन इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश-
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 31 जनवरी को एक्टिव हो रहे वेदर सिस्टम का असर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में देखने को मिल सकता है। खासकर उत्तर राजस्थान (rajasthan ka mausam) के हनुमानगढ़ और गंगानगर समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
वैसे राजस्थान के अन्य हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। सूबे के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। इससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है