Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में होगी हल्की बारिश, IMD ने दी जानकारी
फरवरी माह आते ही राजस्थान में सर्दी का असर खासा कम हो गया है. सूबे में एक दो इलाकों को छोड़कर शेष भाग में अब सर्दी का असर सुबह और शाम तक ही सीमित रह गया है. दिन में तेज धूप में अब गर्मी का अहसास होने लग गया है.
कोहरा और शीतलहर अब नहीं सता रही है. एक दो दिन पहले कुछ इलाकों में हुई बारिश से पारे में आई गिरावट अब वापस रिकवरी कर गई है. दिन में रहने वाली तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों का मोह छोड़ दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. अलवर को छोड़कर शेष सभी इलाकों में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है. अलवर में शुक्रवार को दिन का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जोधपुर और फलौदी में यह तो 15 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. जोधपुर में शुक्रवार को दिन का तापमान जहां 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं फलौदी में यह 15.2 डिग्री दर्ज किया गया है. शुक्रवार को राजस्थान में सबसे ठंडा शहर अलवर रहा तो सबसे गर्म जोधपुर रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 8 फरवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस बीच 3, 4 और 5 फरवरी को राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इनमें पूर्वी राजस्थान में 3 और 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में इन दो दिनों में हल्की फुहारें गिर सकती हैं.
इसी तरह से 5 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि इस दिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में संभाग में भी हल्की बारिश के आसार हैं.
पूर्वी राजस्थान के अजमेर और अलवर समेत भरतपुर, दौसा धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और सीकर में 4 फरवरी को ओलावृष्टि के भी आसार बने हुए हैं.
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगागनर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में आज ओलावृष्टि की संभावना है. इनमें से जयपुर और नागौर में 4 फरवरी को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है और वहां ओलावृष्टि हो सकती है. उसके बाद 6 से 8 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा.