Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों दो-तीन दिनों में होगी बारिश, IMD का पूर्वानुमान
कोहरा छंटने और सर्दी का असर कम होने लोगों को काफी राहत मिल गई है. जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल.आइए जानते है मौसम के बारे में विस्तार से.
राजस्थान में कोहरा छंट गया है. तापमान बढ़ने से एक बार तो सर्दी गायब हो गई है. कई शहरों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. फिलहाल प्रदेश में शुष्क बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
वहीं सूबे में आगामी दिनों में एक दो स्थानों पर कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. कोहरा छंटने और सर्दी कम होने से लोगों को काफी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते दो-तीन दिन से प्रदेश में तापमान बढ़ने से सर्दी का असर बेहद कम हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के जैसलमेर में तो न्यूनतम तामान 14.8 डिग्री तक जा पहुंचा है.
वहीं अजमेर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री और कोचिंग सिटी कोटा में यह 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को सिरोही और अलवर राजस्थान के सबसे ठंडे शहर रहे. यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक अब राजस्थान में बैक-टू-बैक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे हैं. इनके असर से पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
हल्की बारिश का यह दौर आज से शुरू होकर आगामी 4 फरवरी तक चल सकता है. इससे तापमापी पारे में हल्की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग ने ये भी जताया है अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर और झुंझुनूं में आज तथा 3 फरवरी को मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान जताया है. इसी तरह से पश्चिमी राजस्थान में चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में आज तथा बीकानेर व जैसमलेर में 3 फरवरी को मेघगर्जना और वज्रपात की संभावना जताई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुबह-शाम जमकर कोहरा छाया रहा था.