Rajasthan Weather Update: अगले 2 दिनों में राजस्थान में सक्रीय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर समेत कई जिलों में बौछारें गिरी। हवा में नमी बढऩे पर फिर से सर्द मौसम का अहसास लोगों को हुआ। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन कई जिलों में बारिश होने व बादलों की आवाजाही रहने का पूर्वानुमान जताया है।
प्रदेश में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आगामी 3- 4 फरवरी को होने की संभावना है जिसके चलते बारिश होने व रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
तीन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र ने आज भरतपुर, सीकर और जयपुर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने व बादलों की आवाजाही रहने की संभावना जताई है। वहीं 3 फरवरी को अलवर, बारां, दौसा, झुंझुनूं, करौली ,सवाई माधोपुर.
सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है।
जयपुर समेत 6 जिलों में बरसे मेघ
विक्षोभ के असर से प्रदेश में बीते 24 घंटे में जयपुर समेत छह जिलों में हल्की बारिश हुई। चूरू जिले के राजगढ़ में सर्वाधिक 10 मिमी बारिश मापी गई। वहीं सीकर, झुझुनूं, बीकानेर और जयपुर में हल्की बौछारें गिरने पर रात में मौसम सर्द रहा।
जयपुर जिले में आज सुबह तेज गति से चली सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक महसूस हुई। जिले के बाहरी इलाकों में सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा।
रात में पारे में आंशिक गिरावट
बीती रात जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पारे में आंशिक गिरावट दर्ज हुई। हालांकि अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात पारा एक डिग्री गिरकर 14.4 डिग्री रहा।
जोधपुर 17.3, जैसलमेर 12.4, बा?मेर 12.8, धौलपुर 150.1, डूंगरपुर 16.9, कोटा 16.8, अजमेर 18.3, सीकर 11.5, चित्तौड़ 10.6, डबोक 13.8, सिरोही 13.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।