Rajat Dalal की तरह चलाई गाड़ी, तो कितनी होगी सजा, क्या कटेगा मोटा चालान?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लापरवाही से गाड़ी चलाने की उनकी कथित पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. जब सोशल मीडिया पर रजत के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठी तो फरीदाबाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद से संज्ञान लेकर रजत के खिलाफ FIR दर्ज की है.
हाल ही में में रजत पर स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. कथित वीडियो में लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से एक बाइक सवार रोड पर गिर गया. सोशल मीडिया पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ा, जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ इंडियन पीनल कोड (IPC) की धाराओं 279 और 336 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला?
सराय ख्वाजा में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, यह मामला 25 फरवरी 2024 का है. रजत कथित तौर पर एक फॉक्सवैगन कार की टेस्ट ड्राइव ले रहे थे. फरीदाबाद में वो 140 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया. मामला पुराना होने की वजह से उनके खिलाफ IPC के तहत कार्रवाई की जा रही है.

“GIR GAYA KOI BAAT NAHI. YE TO HAMARA ROZ KA KAAM HAI “
Habitual Offender #RajatDalalPsycho hits a biker while driving at a speed of 143Kmph on a busy inner city highway
PLZ IDENTIFY ROAD & TAG COPS@dtptraffic @FBDPolice @police_haryana @cmohry @noidatraffic @gurgaonpolice pic.twitter.com/RD2sEQVsnd
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 29, 2024

रजत को कितनी सजा मिल सकती है?
IPC 279 और IPC 336 की धाराएं पहले के कानून के तहत लागू होती हैं, जिनके तहत इतनी सजा और जुर्माने का प्रावधान है-
IPC 279: लापरवाही से गाड़ी चलाने पर इस धारा के तहत 6 महीने तक की जेल, 1000 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
IPC 336: लापरवाही से किसी की जान को खतरे में डालने पर इस धारा के तहत 3 महीने तक की जेल, 250 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
सजा और जुर्माने का फैसला क्राइम का नेचर और जज के विवेक पर निर्भर होता है.
फरीदाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR.
रजत की तरह चलाई गाड़ी तो क्या होगा?
रजत की तरह गाड़ी चलाने पर आपके खिलाफ स्पीड लिमिट के उल्लंघन के अलावा लापरवाही से गाड़ी चलाने और ऐसा कोई काम करने जिससे किसी की जान या सुरक्षा खतरे में पड़ जाए के तहत कार्रवाई की जा सकती है. आइए जानते हैं कि ऐसा करने पर कितनी सजा होगी.
मौजूदा समय में IPC की जगह BNS लागू है, जिसमें IPC 279 की जगह BNS 281 और IPC 336 की जगह BNS 125 धाराएं आ गई हैं. नए मामले के लिए BNS के तहत कार्रवाई होगी.
BNS 281: लापरवाही से गाड़ी चलाने पर इसके तहत 6 महीने तक की जेल, 1000 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
BNS 125: लापरवाही से किसी की जान को खतरे में डालने पर इसके तहत 3 महीने तक की जेल, 2500 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
हरियाणा में स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का चालान होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *