रजनीकांत ने किया बेटी ऐश्वर्या के ‘संघी’ वाले बयान का बचाव, बोले- कभी इसे गलत शब्द नहीं कहा
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों ‘लाल सलाम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ, जहां थलाइवा की बेटी और फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत भी मौजूद थीं।
इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पिता रजनीकांत संघी नहीं हैं। इस बात पर ऐश्वर्या और रजनीकांत को सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्हें ट्रोल किया गया। अब आज, सोमवार को रजनीकांत ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी ‘संघी’ को बुरे शब्द के रूप में इस्तेमाल करने का नहीं था।
दरअसल, ऑडियो लॉन्च के दौरान ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर उनके पिता पर हुए हालिया व्यक्तिगत हमलों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर लोगों ने जो लिखा, उसके विपरीत उनके पिता संघी नहीं थे और अगर वे संघी होते तो उन्होंने लाल सलाम नहीं किया होता।
उनके बयान की नेटिजन्स ने आलोचना की और अब रजनीकांत अपनी बेटी के बचाव में आए हैं। बेटी ऐश्वर्या का बचाव करते हुए रजनीकांत ने कहा, ‘मेरी बेटी ने कभी नहीं कहा कि संघी एक बुरा शब्द है। उसने सिर्फ सवाल किया कि जब उसके पिता आध्यात्मिकता में थे तो उन्हें इस तरह क्यों लेबल किया गया।’