रजनीकांत ने किया बेटी ऐश्वर्या के ‘संघी’ वाले बयान किया बचाव, बोले- उसने तो बस सवाल उठाया था.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों लाल सलाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ था जहां एक्टर की बेटी बेटी और फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत भी मौजूद थीं।
इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पिता रजनीकांत संघी नहीं हैं। ऐश्वर्या के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है और उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
वहीं अब रजनीकांत ने अपनी बेटी के बचाव में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने ‘संघी’ शब्द का इस्तेमाल गलत अर्थ में नहीं किया है। ऐश्वर्या ने कहा था कि अगर उनके पिता संघी होते तो कभी लाल सलाम जैसी फिल्म ना करते।
ऐश्वर्या रजनीकांत ने क्या कहा था
चेन्नई में ‘लाल सलाम’ के ऑडियो लॉन्च पर बोलते हुए, ऐश्वर्या ने कहा था,’मैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन, मेरी टीम अक्सर मुझे बताती रहती है कि क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट दिखाती रहती है। उन्हें देखकर मुझे गुस्सा आता था। हम भी इंसान हैं। हाल के दिनों में, बहुत से लोग मेरे पिता को संघी कहते हैं। मुझे इसका मतलब नहीं पता था।
फिर मैंने किसी से पूछा कि संघी का मतलब क्या है, और उन्होंने कहा कि जो लोग किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं, उन्हें संघी कहा जाता है। मैं यहां यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरे पिता रजनीकांत संघी नहीं हैं। अगर वह होते तो ‘लाल सलाम’ जैसी फिल्म नहीं करते।’