राज्यसभा चुनाव : अखिलेश के विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग? बैठक में नहीं पहुंचे सपा के 6-7 विधायक

समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. जहां पहले जयंत चौधरी अखिलेश का साथ छोड़कर चले गए हैं. वहीं, पल्लवी पटेल भी उनसे नाराज हो गईं. इस बीच राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के 10 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की अटकलें हैं. सपा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई थी. इसमें 6-7 विधायक नहीं पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, ये विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.

हालांकि, सपा के सूत्र दावा कर रहे हैं कि मीटिंग में नहीं पहुंचे विधायक उनके संपर्क में हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि कई विधायक उनके संपर्क में हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने NDTV पर पहले ही दावा किया कि बहुत से विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.

बीजेपी ने आठवां उम्मीदवार उतारकर चौंकाया

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने 7 सीटों और सपा ने 3 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे. लेकिन ऐन वक्त पर बीजेपी ने संजय सेठ के तौर पर आठवां उम्मीदवार उतारकर सबको चौंका दिया था. सपा ने राज्यसभा चुनाव में जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा

जयंत चौधरी के बाद बीते दिनों सपा को दो झटले मिले. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद वरिष्ठ नेता सलीम शेरवानी भी समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतर चुके. मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को रिलॉन्च किया है. वहीं, सलीम शेरवानी के कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

पल्लवी पटेल ने पकड़ी अलग राह

इतना ही नहीं सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल पहले ही राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से इनकार कर चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के फॉर्मूले पर चल रही है. उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भी देखा गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *