Rakesh Jhunjhunwala Birthday: झुनझुनवाला ने क्यों कहा था, मौसम, शेयर मार्केट और औरत को कोई समझ नहीं सकता?

शेयर बाजार के बिग बुल और भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का 64वां जन्मदिन है. यूं तो राकेश झुनझनुनवाला को मार्केट का दिग्गज कहा जाता था. लेकिन आम लोगों में भी झुनझुनवाला उतने ही पापुलर थे जितने की बाजार में. भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन करोड़ों शेयर बाजार निवेशकों के बीच जिन्दा हैं और लोग उन्हें अभी भी फॉलो करते हैं. झुनझुनवाला ने एक बार 4 ‘म’ को लेकर भविष्यवाणी की थी. भविष्यवाणी ये कि इन तीन ‘म’ के बारे में कोई सटीक भविष्यवाणी ही नहीं कर सकता और न ही इन्हे समझ सकता है. ये तीन ‘म’ थे मौसम, मार्केट, मौत और महिला. आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा था?
‘मौसम, मौत, मार्केट और महिला…कुछ भी कहना मुश्किल’
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला
साल 2022 में सीआईआई के कार्यक्रम में राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि मौसम, मौत और मार्केट और महिला के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता. कब मौसम बदल जाए, कब मौत आ जाए और कब मार्केट की चाल बदल जाए… ये कोई नहीं कह सकता. वैसे कार्यक्रम में झुनझुनवाला ने एक और ‘म’ की भी बात की थी जिसके बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता. वह थी ‘महिला’. यानी ‘मौसम, मौत, मार्केट और महिला’ के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता.
क्यों कही थी ये बात?
कार्यक्रम में झुनझुनवाला ने कहा कि स्टॉक मार्केट का कोई किंग नहीं होता. जो खुद को किंग समझते थे वे आर्थर रोड जेल पहुंच गए. उन्होंने कहा था कि मौसम, मौत, मार्केट और महिला के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता, भविष्यवाणी नहीं कर सकता. दिग्गज निवेशक ने कहा, ‘मार्केट एक महिला की तरह है, हमेशा प्रभावशाली, रहस्यमय, अनिश्चित और नाजुक. आप कभी भी किसी महिला पर वर्चस्व नहीं बना सकते और इसी तरह आप कभी भी मार्केट पर हावी नहीं हो सकते.’ यानी इनपर कोई हावी नहीं हो सकता. इसलिए अगर आपको बाजार में जीतना है तो धैर्य के साथ चलना होगा.
5 हजार रुपए से कमाया मुनाफा
राकेश झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थे और शेयर मार्केट में निवेश किया करते थे. वहीं से उनको शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्का लगा.झुनझुनवाला ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा था. उन्होंने 5 हजार रुपये का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया. उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह भारतीय बाजार के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
झुनझुनवाला के सफल होने का सीक्रेट
झुनझुनवाला एक ऐसे निवेशक रहे हैं जिन्होंने लीक से अलग हटकर काम किया है. उनके पोर्टफोलियों में ऐसे ऐसे स्टॉक हैं जिनसे उन्होंने लाखों गुना मुनाफा कमाया है. निवेशकों को इस गुरु की सलाह रही है कि भेड़चाल के साथ न चलें. जब दूसरा शेयर बेच रहा हो तो आप उस समय खरीदें. उन कंपनियों के पीछे कभी न भागे जो सुर्खियों में होते है. झुनझुनवाला के टिप्स को अपनाकर कई निवेशकों को काफी फायदा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *