Rakhi Online Delivery: दुनिया के किसी भी कोने में भेजो राखी, मिनटों में होगा काम

रक्षा बंधन आने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अगर आपके भाई-बहन घर से दूर रहते हैं तो परेशान ना हों. उन्हें राखी और गिफ्ट भेजने के लिए आपको सोचना नहीं पड़ेगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप राखी-गिफ्ट ऑनलाइन डिलीवरी करा सकते हैं. इनमें से कुछ सलेक्टेड ऑर्डर्स पर आपको फ्री डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल जाएगा. यही नहीं गिफ्ट हैंपर पर भी ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.
fnp (FERNS N PETALS)
इस वेबसाइट पर आप इंडिया ही नहीं दुनिया के किसी भी कोने में राखी डिलीवरी करा सकते हैं. आप यहीं से गिफ्ट और राखी खरीदकर भिजवा सकते हैं. यहां पर आपको जो गिफ्ट सलेक्ट करना चाहते हैं वो सलेक्ट करना है. इसके बाद यहां पर डिलीवरी लोकेशन सलेक्ट करनी है इंडिया या इंडिया के बाहर जो भी कंट्री हो. डिलीवरी डेट सलेक्ट करें और बाय नाओ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद जो भी डिटेल्स मांगी जाएं वो सब ध्यान से भरें. इस पर आपको अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं इंडिया के अंदर कही भी डिलीवरी कराने पर आप 12 प्रतिशत का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आरप पहली बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फर्स्ट ऑर्डर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
igp के जरिए नेशनल और इंटरनेशनल डिलीवरी
इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप नेशनल और इंटरनेशनल डिलीवरी भी करा सकते हैं. इस पर आपको एक्सप्रेस डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल रहा है. इसमें डिलीवरी चार्ज और एक्सप्रेस डिलीवरी चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं. इस पर आपको फ्री डिलीवरी (स्टैंडर्ड) का ऑप्शन भी मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक राखी गिफ्ट्स, हैंपर्स, स्वीट्स और चॉकलेट के ऑप्शन मिल रहे हैं.
FlowerAura
अगर आप इंडिया में डिलीवरी कराना चाहते हैं तो इस पर राखी की शुरुआती कीमत मात्र 199 रुपये है. इसके जरिए आप इंडिया ही नहीं इंडिया के बाहर भी डिलीवरी करा सकते हैं. अलग-अलग राखी डिजाइन, गिफ्ट्स ऑप्शन मिल रहे हैं. डिलीवरी चार्ज आपकी सलेक्टेड लोकेशन पर डिपेंड करती है. अगर अलग लोकेशन के अलग चार्ज हो सकते हैं.
इन प्लेटफॉर्म के अलावा आप और भी प्लेटफॉर्म्स पर जा सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जहां पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहें हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *