Raksha Bandhan: रूठी बहन मान जाएगी! राखी पर आजमाकर देख लें ये 3 टिप्स
Raksha Bandhan 2024: राखी का त्योहार सोमवार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ये फेस्टिवल भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन शुभ मुहुर्त पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वजन देते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में गिना जाता है. इतिहास की मानें तो रक्षाबंधन को मनाने की शुरुआत महाभारत काल से ही हो गई थी.
कहते हैं कि जहां प्यार होगा, वहां तकरार भी होगी. भाई-बहनों के बीच प्यार के साथ-साथ मन-मुटाव भी हो जाता है. ये आर्टिकल उन्हीं भाईयों के लिए है, जिनकी बहनें उनसे नाराज बैठी हैं. यहां आपको कुछ शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी रूठी बहन तो आसानी से मना पाएंगे.
शानदार सरप्राइज दें
राखी के मौके पर गिफ्ट्स और पैसे तो सभी बहनों को देते हैं. लेकिन आप उन्हें सरप्राइज दें. उनके शेड्यूल को जानकर पहले से ही उनके लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगर बहन शादीशुदा है तो उनके घर जाएं. मन-मुटाव खत्म करने का ये पहला कदम होगा. बहन के साथ चाहे कितना भी झगड़ा क्यों न चल रहा हो, इस दिन आपको देखते ही वह खुश हो जाएगी.
बता दें मन की बात
अपनों के साथ झगड़े ज्यादा देर तक नहीं टिकते. अपने मन की सारी बातें बहन के साथ शेयर नहीं करेंगे, तो किसके साथ करेंगे. मैसेज, कॉल या आमने-सामने बैठकर अपनी बहन के साथ बातों को शेयर करें. इससे बहन को आपके प्यार का अहसास होगा. आप उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं.
एल्बम करें गिफ्ट
बचपन में हर कोई जाना चाहता है. वैसे भी गुजरे हुए दिन को कौन नहीं याद करना चाहता है. बस इसी बात का फायदा उठाएं और अपनी बहन के साथ बचपन की तस्वीरों की एल्बम बनाकर उन्हें गिफ्ट कर दें. उस दौर की शरारतों को याद करके रूठी बहन जरूर मान जाएगी.
बहरहाल, आप अपने किसी करीबी की मदद लेकर भी नाराज बहन को मना सकते हैं. ऐसा मुमकिन है कि किसी समझदार शख्स की बात सुनने पर बहन के साथ खराब हुए रिश्ते में वापस मिठास लौट सके.