Raksha Bandhan 2024 Gift: रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें ये ‘गोल्डेन’ गिफ्ट, चमक के साथ बढ़ेगी कमाई
रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र ‘राखी’ बांधती हैं. भाई भी इस त्योहार पर कैश और आभूषणों से लेकर स्मार्टफोन और कपड़ों तक कई तरह के उपहार देते हैं. आज के इस फाइनेंशियल वर्ल्ड में गिफ्ट देने के तरीकों में भी काफी बदलाव देखा गया है. लोग अब कपड़ा और स्मार्टफोन के बजाय इंवेस्टमेंट के विकल्प गिफ्ट कर देते हैं. जैसे सोना दे दिया, स्टॉक्स बहन के नाम पर खरीद दिए, म्यूचुअल फंड में लंपसम करा दिया. अगर आप भी अपने बहन के लिए कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए है.
500 रुपए का भी दे सकते हैं सोना
हम आज आपको गिफ्ट के तौर पर गोल्ड के अलग-अलग रूप के बारे में बताने वाले हैं. जरूरी नहीं कि आप गोल्ड गिफ्ट करने के लिए 50 हजार एक लाख का गोल्ड ज्वैलरी बनवाएं. आप 500 रुपए से लेकर हजार रुपए तक का भी डिजिटल गोल्ड अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं.
बजट में सरकार ने आयात पर लगने वाला टैक्स यानी सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है, जिससे यह गिफ्टिंग का एक बेस्ट ऑप्शन बन गया है. भारत आज भी दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर में से एक है, हालांकि देश में सोने का उत्पादन नहीं होता और इसका पूरा व्यापार आयात पर निर्भर है. ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर उलझन में हैं कि किस रूप में सोने में निवेश किया जाए या फिर बहन को गिफ्ट के रूप में दिया जाए. अभी इसके तीन मेन रूप हैं – फिजिकल गोल्ड, ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड. हालांकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आप जब चाहें तब नहीं खरीद सकते हैं. इसे व्यक्ति तभी खरीद पाता है जब आरबीआई इसे जारी करता है. यानी अभी गिफ्ट करने के लिए दो ही विकल्प है. फिजिकल गोल्ड/डिजिटल गोल्ड और ईटीएफ.
अगर बहन करती है नौकरी तो ये है बेस्ट गिफ्ट
अगर आपकी बहन नौकरी करती है तो आप उसे गोल्ड ईटीएफ का शुरुआती प्रीमियम भर कर भेंट कर सकते हैं. यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें निवेशक अपनी इच्छा के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं और इसे आसानी से खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. फिजिकल गोल्ड के मुकाबले, गोल्ड ईटीएफ में पर्चेजिंग चार्ज भी कम लगता है और 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी होती है. इसमें SIP के जरिए भी निवेश का विकल्प होता है, और इसे लोन के लिए सिक्योरिटी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
वहीं, अगर आपकी बहन नौकरी नहीं करती है तो आप उसे फिजिकल गोल्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत डिजिटल गोल्ड के समान होती है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम होते हैं. पहला, यदि आपके घर में सुरक्षा की व्यवस्था कमजोर है, तो सोने की चोरी होने का खतरा रहता है, जबकि ईटीएफ, बॉन्ड या डिजिटल गोल्ड में यह खतरा नहीं होता. दूसरा, दुकान से सोना खरीदते वक्त कैरेट के मामले में धोखा हो सकता है, खासकर अगर आपको सोने की समझ नहीं है. वहीं डिजिटल गोल्ड आप तनिष्क, टिकर टेप आदि ऐप के जरिए जाकर गिफ्ट कर सकते हैं.