दौलत के मामले में जैकी भगनानी से कम नहीं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस की नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। जल्द ही वे जैकी भगनानी के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं।
जैकी भगनानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वहीं, रकुल चर्चित अभिनेत्री हैं। दोनों की शादी की खबरें जब से आई हैं, तब से इनके बारे में हर चीज जानने में फैंस उत्सुकता दिखा रहे हैं। तमाम लोग ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि इन दोनों में कौन ज्यादा रईस है? तो आइए जानते हैं…
रुकुल प्रीत सिंह पिछले करीब दस साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। रकुल ने अभिनय की शुरुआत 2009 में आई कन्नड फिल्म ‘गिल्ली’ से की थी। इसके बाद इन्होंने कई और साउथ फिल्मों में काम किया। रकुल कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इनमें थैंक गॉड, छतरीवाली और डॉक्टर जी जैसी फिल्में शामिल हैं। रकुल की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए करीब तीन से चार करोड़ रुपये फीस लेती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रकुल की कुल नेटवर्थ करीब 49 करोड़ रुपये है।