Rakul Jackky Wedding Update: डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कपल इस शहर में देंगे ग्रैंड रिसेप्शन, जानें पूरी डिटेल

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह काफी लंबे समय से एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं।

कपल कई खास मौकों पर इवेंट्स पर एक साथ नजर भी आते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। जनवरी में कपल थाइलैंड में अपना नया साल सेलिब्रेट करके लौटे हैं। इसी बीच उनकी शादी की खबरों ने रफ्तार पकड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस मंथ फरवरी की 22 तारीख को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। हालांकि, अब उनके रिसेप्शन को लेकर अपडेट सामने आए है।

इस दिन और यहां होगा रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल गोवा में शाही शादी करने के बाद, मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगें। उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे, जो कि दो दिन तक चलेगे। जिसके बाद 21 तारीख दोनों दोस्तों और परिवार के सामने एक-दूसरे से शादी रचाएंगे। वहीं कपल अपनी शादी के अगले दिन यानी की 22 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे कपल

नए साल के मौके पर सिर्फ कपल की शादी की डेट से ही पर्दा नहीं उठा था। बल्कि उनके वेडिंग वेन्यू को लेकर भी कई अपडेट सामने आए थे। सूत्रों का कहना है कि कपल 22 फरवरी गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। अब खबरे सामने आई है कि कपल पिछले 6 महीने से अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर तैयारियां कर रहे थे। वहीं अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए रकुल और जैकी ने मिडिल ईस्ट में लंबा चौड़ा प्लान बनाया था। लेकिन शादी से एक महीने पहले कपल ने शादी की लोकेशन में फेरबदल करते हुए इसे गोवा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में देश के अपर क्लास लोगों से ये अपील की थी कि वो अपनी फैमिली के ग्रैंड फंक्शन देश के भीतर ही करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *