शादी की हर रस्म के लिए रकुल प्रीत, जैकी भगनानी का खास लुक
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी इस वक्त चर्चा में हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इनका विवाह समारोह गोवा में आयोजित किया गया है। यह शादी समारोह रिश्तेदारों, करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगा।
दोनों के घर में शादी से पहले के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच रकुल और जैकी शादी में किस तरह के कपड़े पहनेंगे इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली तरीके से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प अपनाया है। शादी समारोह के बाद ये जोड़ा पौधे भी लगाएगा। रकुल और जैकी के परिवार ने किसी भी मेहमान को निमंत्रण नहीं भेजा। दोनों ने रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों और परिवार तक सभी को ई-इनवाइट भेजा है।
रकुल और जैकी अपनी शादी में बेहद खास लुक देने वाले हैं। दोनों शादी के हर कार्यक्रम में एक, दो नहीं, बल्कि पांच डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। दोनों मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन जैसे अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। इसमें सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी, शांतनु, निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जैसे मशहूर डिजाइनर शामिल हैं। रकुल अपनी मेहंदी इवेंट ड्रेस पर फुलकारी कढ़ाई करवाएंगी।