Ram Bhajan Shared by PM Modi: ‘श्री राम घर आए’, इस मधुर भजन के मुरीद हुए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो
देश और दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीताबेन रबारी द्वारा गाया गया एक राम भजन साझा किया.
गायिका गीताबेन रबारी के “श्री राम घर आए” शीर्षक वाले राम भजन को पीएम मोदी ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा किया था. भारतीय प्रधान मंत्री के ट्वीट में लिखा था, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है. देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है. उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है”.