रामभक्त व मातृ शक्तियों ने निकाली अक्षत कलश यात्रा
सिद्धार्थनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महा जनसम्पर्क अभियान समिति के निर्देशन में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पूजित अक्षत वितरित किया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा में हर-घर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनपद के बर्डपुर खंड में बुधवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली। यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नगर के रामभक्त गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए।
विभाग प्रचारक दीनानाथ ने बताया कि राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ अवसर करोड़ों हिन्दूओं और रामभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप फलीभूत होने जा रहा है। यह सनातन है जिसका न कोई आदि है ना कोई अंत है। सनातन ही सत्य, शाश्वत है। जिसके नेतृत्व में पूरा विश्व चलेगा। आगामी 22 जनवरी 2024 को रामलला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा, जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा। इस पावन घड़ी के सभी साक्षी बने इसको लेकर अयोध्या में पूजित अक्षत, पत्रक और राम का चित्र निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाया जा रहा है। संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर कलश के पूजित अक्षत को पहुंचा कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। कलश यात्रा में भारी संख्या में रामभक्त व मातृशक्तियां शामिल रहीं।