राम जन्मभूमि आन्दोलन : कोतवाली के सामने मंदाकिनी वाणी ने रामभक्तों में भरा था जोश

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आने पर रामभक्तों में छाई खुशी

हमीरपुर,11 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि के लिए हमीरपुर में संघ कार्यकर्ताओं समेत तमाम रामभक्त आन्दोलन का हिस्सा बने थे।

अब जब सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद राममंदिर बनकर तैयार हो गया है और प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी के आते ही यहां तैंतीस साल पहले का मंजर याद आते ही रामभक्तों की आंखें भर आई हैं। राममंदिर का सपना साकार कराने के लिए विहिप की प्रख्यात मंदाकिनी वाणी ने यहां थाने के सामने एक सभा कर रामभक्तों में जोश भरा था। आन्दोलन के दौरान जेल में काफी समय तक निरुद्ध रहे संघ के एक बड़े स्वयंसेवक ने रामभक्त कारसेवकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक कविता लिखी थी जिसे पूरे प्रदेश में भी पढ़ी गई थी।

हमीरपुर जिले में अक्टूबर 1990 में रामभक्तों ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए बड़े स्तर पर आन्दोलन का आगाज किया था। अयोध्या में कारसेवा के लिए हमीरपुर शहर के अलावा मौदहा क्षेत्र के तमाम गांवों के युवक संघ और हिन्दु संगठनों के नेताओं के साथ यहां से रवाना हुए थे। रास्ते में पड़ने वाले बैरियर में मुस्तैद पुलिस जवानों से बचने के लिए रामभक्तों की टोली खेत और नदियां पार कर किसी तरह फैजाबाद तक पहुंच गए थे लेकिन फिर से सभी वहां गिरफ्तार कर लिए गए थे। रामभक्तों पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए थे। वहीं कई रामभक्त पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद पगदंडी के सहारे आगे निकल गए थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *