राम, कृष्ण और शिव से मत भिड़ो वरना अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा… अयोध्या में बोले कुमार विश्वास

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पूरी तरह से सज कर तैयार है. पिछले कई दिनों से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान चल रहा है. इस बीच देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास भी रविवार को अयोध्या पहुंचे और

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि हमारी चेतना में यह पहला बड़ा सामाजिक आंदोलन था. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन राम, कृष्ण और शिव ये तीन ऐसे हैं कि इनसे आप भिड़ने की कोशिश करेंगे तो राजनीति छोड़ों इनसे बचना मुश्किल हो जाएगा.

राम की पैड़ी पर टीवी9 भारतवर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए. कुमार विश्वास ने कहा है कि इस देश की प्राण वायु राम है. जो अंदर रमण करता है वो राम है. भगवान शिव के पास 100 करोड़ श्लोकों की संपदा थी. जो लोग इस देश की चेतना का मूल नहीं समझते, जिनके इस देश के स्पंदन का पता नहीं है. उन्होंने इस आवेग को न पढ़ने की चेष्टा की और वो आज भी इसी समस्या में उलझे हुए हैं. राम राजनीति का विषय नहीं है. राम राष्ट्रनीति का विषय है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *