जोर-शोर से चल रही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां, Hema Malini नए अवतार में उतरेंगी अयोध्या समारोह की स्टेज पर

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को ये कार्यक्रम होगा। इस बीच एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक बैलेट में पार्ट लिया।

राम मंदिर उद्घाटन से पहले उन्होंने अयोध्या में डांस परफॉर्म किया। सीता के अवतार में हेमा मालिनी(Hema Malini) बहुत खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं, इसमें वो पिंक और ग्रीन साड़ी में नजर आई हैं, ट्रेडिनशल ज्वेलरी और मुकुट ने उनकी सुंदरता को और बढ़ा दिया है।

उनके साथ इस डांस कार्यक्रम में विशाल नायक ने हिस्सा लिया। एक्ट्रेस के डांस की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो राममंदिर में डांस प्रदर्शन करेंगी। बताया जा रहा है प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन दर्शकों को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा।

कई एक्टर्स ने किया दान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी ने मंदिर के लिए दान भी दिया है। इसके अलावा कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए दान दिया है, इनमें एक नाम मनोज शर्मा का भी है, सुपरहिट एक्टर मनोज शर्मा ने मंदिर के लिए गुप्तदान किया है। इनके अलवा टीवी एक्टर अक्षय कुमार, गुरमीत चौधरी ने भी मंदिर के निर्माण करे लिए मोटी रकम दान की है। वहीं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष को लेकर भी खबर सामने आई हैं कि उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन के लिए एक लाख रुपए दान किए हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *