Ram Mandir: AI के साथ ही एंटी माइन Drone तैयार, कर रहे अयोध्या धाम की निगरानी… जमीन से विस्फोटक खोज निकालने में माहिर
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह व रामोत्सव को लेकर सुरक्षा में जुटी पुलिस ने आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस (एआई) को सक्रिय करने साथ एंटी माइंस ड्रोन भी तैनात कर दिए हैं।
इनकी मदद से भूमि के अंदर माइंस व विस्फोटक सामग्री की सूचना एकत्र उसे निष्क्रिय किया जा सकेगा। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आसमान से किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए एआई से लैस ड्रोन को तैनात किया गया है।
ये है ड्रोन की खासियत
इसके बाद पुलिस ने भूमि के अंदर से भी किसी भी प्रकार की खतरे की संभावना के मद्देनजर एंटी माइंस ड्रोन तैनात कर दिए हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ड्रोन्स से अयोध्या की भूमि की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के बाद पुलिस को निर्देश दिए थे कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। एंटी माइन ड्रोन भूमि से एक मीटर ऊंचाई पर ऊपर उड़ता है। यह ड्रोन जमीन के अंदर विस्फोटक को खोज निकालता है।
कैमरों को किया एआई से कनेक्ट
इसके नीचे एक प्लेट लगी होती है, जो स्पेक्टोमीटर वेव लेंथ डिटेक्शन में मददगार होती है। जमीन के भीतर यदि कोई विस्फोटक छुपा हुआ है तो यह उसको खोज निकालती है। यह ड्रोन भूमि के नीचे के क्षेत्र को स्कैन करता है। अयोध्या में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी एआई से कनेक्ट किया गया है।