Ram Mandir Ayodhya: घर पर लगा रहे हैं राम मंदिर का ध्वज, तो जान लें ये वास्तु नियम, हर दुख-कष्ट का होगा नाश

हिंदू धर्म में घर पर ध्वज लगाने की परंपरा पुरानी है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य के दौरान पर या फिर कई हिंदू त्योहारों के दौरान घर पर ध्वज लगाया जाता है. लेकिन इसे घर की छत पर लगाना ही काफी नहीं होता.

बल्कि वास्तु शास्त्र में इसके कई सख्त नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक सफेद या भगवा ध्वज लगाने के कई नियम होते हैं. वहीं, हर देवी-देवता का भी अलग ध्वज होता है. बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम पताका फहराई जाएगी. जानें ये कैसे होती है और इसे फरहाने का क्या है सही तरीका.

कितने प्रकार के होते हैं ध्वज

आपको बता दें कि घर की छत पर लगाने वाले झंडे और युद्ध में लहराए जाने वाले झंडों में काफी फरक होता है. रणभूमि में अवसर के मुताबिक 8 तरह के झंडों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, विशाल झंडा क्रांतिकारी युद्ध तथा लोल झंडा भयकंर मार-काट का सूचक होता है. बता दें कि महाभारत में हर योद्धा का अपना अलग-अलग ध्वज होता है.

घर की छत पर लगाने वाला ध्वज का रंग कैसा हो

वास्तु जानकारों के अनुसार घर की छत पर तीन रंग में से किसी भी एक रंग का ध्वज लगाते हैं. भगवा, केसरिया और पीला. घर की छत पर इन तीनों में से किसी भी रंग का ध्वज लगाना शुभ माना गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *