Ram Mandir consecration ceremony: अयोध्या के दुकानों में राम नाम की रौनक, श्रद्धालु जमकर कर रहे खरीदारी
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. महज 10 दिन के बाद से ही रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगे. अयोध्या का बाजार सज चुके हैं और हर तरफ राम का ही नाम और रंग दिखाई दे रहा है.
राम मंदिर और हनुमानगढ़ के आसपास के बाजार में राम के नाम की पादुका, वस्त्र, मूर्तियां, फोटो आदि की भरमार हर तरफ दिखाई दे रही है. आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं.
दुकानों पर राम नाम की रौनक
जब से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आई है उसके बाद से ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है. अब तो हर छोटी और बड़ी दुकानों पर राम का नाम दिखाई दे रहा है. इसमें सबसे ज्यादा मांग राम नाम के फोटो फ्रेम की है. इसके अलावा मंदिर का मॉडल भी सबसे ज्यादा बिक रहा है. राम की आकृति के लॉकेट और झंडे भी बिक रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में पहुंचे श्रद्धालु और ग्राहक भी बड़ी संख्या में दर्शन के साथ-साथ इन उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं. GNT से बातचीत में रेखा शुक्ला ने बताया कि उन्होंने रामनवमी के लिए वस्त्र लिए हैं और यहां से यादगार के तौर पर मंदिर लेकर जा रहे हैं. अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और सभी यहां से कुछ ना कुछ लेकर जाना चाहते हैं.