Ram Mandir Donation: अयोध्या राम मंदिर में दान कैसे कर सकते हैं? पूरी प्रक्रिया यहां जानें

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दिन रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।

इसके बाद से मंदिर राम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें राम मंदिर के लिए अब तक 5500 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान मुरारी बापू ने दिया है। अगर आप भी राम मंदिर में दान करना चाहते हैं तो यहां जानें इसकी पूरी डिटेल।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। ये अभी तक का सबसे बड़ा दान है। इसके अलावा अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में मौजूद उनके अनुयायियों ने भी सामूहिक रूप से 8 करोड़ रुपये का चंदा अलग से दिया है। मोरारी बापू के बाद गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है।

अब तक कितना दान मिला है (Ram Mandir Donation Collection Till Now)

राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक पांच हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। बता दें राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। मगर ट्रस्ट को राम भक्तों से 5500 करोड़ से अधिक का दान पहले ही प्राप्त हो चुका है। दान किया गया पैसा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक बैंक अकाउंट में जाएगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *