Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मंदिरों में रामभक्ति रस घोलेगी भाजपा, सांसद-विधायक और पदाधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश-दुनिया को राममय बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ भाजपा भी समर्पित भाव से जुटी है।
आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए मंदिरों, देवालयों में स्वच्छता अभियान शुरू कर चुकी भाजपा ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने सभी सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को किसी न किसी मंदिर पर विशेष आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर उन्हें तय मंदिर में स्वच्छता, साज-सज्जा तो करनी ही होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण लोगों को सुलभ कराने के लिए मंदिर परिसर में एलईडी स्क्रीन लगवानी होगी। समारोह का सजीव प्रसारण देखने के लिए उन्हें एक दिन पहले आसपास के लोगों को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में आने के लिए आमंत्रित करना होगा। मंदिर परिसर में राम मंदिर के प्रतिरूप, रोली, अक्षत, दीप आदि की व्यवस्था करनी होगी। उन्हें 22 जनवरी को तय समय पर विधिवत पूजन-अर्चन और आरती के आयोजन की व्यवस्था करनी होगी। सुबह 11 बजे से अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण जनता के साथ बैठकर देखना होगा।