Ram Mandir Opening: आंबेडकर, जगजीवन राम, कांशीराम के परिजनों समेत इन्हें मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, जानें- तैयारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और कांशीराम के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है.

उनके साथ अनुसूचित जाति के अन्य ‘प्रमुख लोगों’ को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले ‘रामलला प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ‘राम जन्मभूमि आंदोलन’ के दौरान मारे गए ‘कारसेवकों’ के परिवार के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद होंगे. इनके अलावा देशभर से किसानों, मजदूरों और हजारों संतों के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.

इन खास लोगों को दिया गया निमंत्रण

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मेजबान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़कर, किसी अन्य मुख्यमंत्री को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.” उन्होंने कहा, ‘किसी राज्य या केंद्र में मंत्री होने के नाते नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है.’

सूत्र ने कहा कि आमंत्रित लोगों की सूची में उच्चतम न्यायालय के तीन सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश, सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त प्रमुख, पूर्व राजदूत, शीर्ष नौकरशाह, ‘प्रमुख पदों’ पर आसीन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और ‘नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लोग’ शामिल हैं. प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और सभी दलों के अयोध्या स्थित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.’’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *