राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, एंटी-टेररिस्ट कमांडोज की हुई तैनाती
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आता जा रहा है। राम नगरी में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां और तेज की गई हैं। अयोध्या की सजावट की जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भी शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा न पहुंचने पाए। अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एंटी टेररिस्ट कमांडोज को तैनात कर दिया गया है।
राम लला का मंदिर में प्रवेश हुआ
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर राम लला के मंदिर परिसर में प्रवेश की जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही परिसर में आनंद रामायण की शुरूआत कर दी गई है। यह भी बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अयोध्या को सुरक्षित किले में तब्दील कर दिया गया है और जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यूपी पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से शहर की 360 डिग्री पर मॉनिटरिंग की जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से चौकन्नी हैं और अयोध्या पर नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्प के चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है