राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा… भारत-नेपाल सीमा पर रहेगी कड़ी निगरानी, दोनों देशों के बीच हुई सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेशन मीटिंग, कई बिंदुओं पर सहमति

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. इसको लेकर नेपाल में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, तो नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंडो-नेपाल सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर हर तरफ सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है. जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक हुई. यह बैठक महराजगंज के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में हुई.

दोनों देशों के इन जिलों के अधिकारी बैठक में हुए शामिल

बैठक में भारत-नेपाल के सरहद के पास वाले जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर व नेपाल के रूपंदेही, कपिलवस्तु व नवलपरासी के पुलिस व प्रशासन के अफसर शामिल हुए. वहीं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां भी बैठक में शामिल रहीं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *