Ram Mandir Prasad Booking: क्या घर बैठे फ्री में मिलेगा अयोध्या राम मंदिर के पहले दिन का प्रसाद, जान लें पूरा सच
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई कंपनियों द्वारा फ्री प्रसाद वितरण करने का दावा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट पर जाकर प्रसाद की बुकिंग भी कर दी है।
लेकिन क्या सच में इस वेबसाइट के जरिए राम मंदिर का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इस बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में।
कुछ दिनों पहले ही खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की फ्री में डिलीवरी करने का ऐलान किया था। जिसके चलते भारी संख्या में लोगों ने इस वेबसाइट पर जाकर अपने लिए प्रसाद बुक भी कर दिया। लेकिन क्या वाकई प्राण प्रतिष्ठा के दिन का प्रसाद घर बैठे मिलेगा? क्या ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने प्रसाद को लेकर इन कंपनियों से कोई बातचीत की है? तो आपको बता दें कि ये सभी दावे झूठे हैं क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से प्रसाद के वितरण को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है
जानकारी अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ कंपनियों का किसी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है। ना ही ट्रस्ट के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस तरह की कोई सूचना दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए इस तरह के दावों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए किसी के झांसे में ना आएं। इन वेबसाइट्स को इस तरह के झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए अन्यथा हम कानूनी कार्यवाही के लिए विवश होंगे।