Ram Mandir: उज्जैन में मनाया जा रहा श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा का महोत्सव, 22 जनवरी को वन गमन पथ का निशुल्क दर्शन कर सकेंगे भक्त,
जिला वन मंडल अधिकारी डा. किरण बिसेन की परिकल्पना ने उज्जैन में नगर वन के रूप में एक ऐसे एतिहासिक स्थल का निर्माण किया है, जहां भक्त प्रभु श्रीराम के वन गमन को अनुभूत कर रहे हैं।
मक्सी रोड स्थित नवलखी बीड़ में विकसित इस वन के करीब डेढ़ किलो मीटर क्षेत्र में उन स्थानों का निर्माण कराया गया है, जहां वनवास के दौरान प्रभु श्री राम गए थे।
वन में मौजूद वनस्पतियां भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को त्रेता युग में होने का अहसास कराती हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन श्रीराम वन गमन पथ दर्शन हेतु सैलानियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। बता दें आमदिनों में नगर वन देखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 12 रुपये का टिकट खरीदना होता है।
दो सौ से अधिक स्थानों की पहचान
जिला वन मंडल अधिकारी डा.किरण बिसेन के अनुसार रामायण में उल्लेखित और अनेक अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब भगवान श्रीराम को वनवास हुआ तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की थी। इस दौरान उनके साथ जहां, जो भी घटा उनमें से दो सौ से अधिक स्थानों की पहचान की गई है।