Ram Mandir Wishes in Hindi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपनों को भेजें यह शुभकामना संदेश

राम मंदिर को लेकर बरसों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी और फिर उनके दर्शन किए जा सकेंगे.

यह दिन देशवासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. राम मंदिर के उद्घाटन का आयोजन बहुत ही जोर-शोर से और धूमधाम से किया जाएगा. लोग भी अपने घरों को दिवाली की तरह सजा रहे हैं और हर तरफ से भगवान राम के भजनों की आवाज सुनाई दे रही है. ऐसे मौके पर आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजें.

गरज उठे गगन सारा

समुद्र छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा

जय श्रीराम जय श्रीराम!

राम जिनका नाम है

अयोध्या जिनका धाम है

ऐसे रघुनंदन को

शीश नवा कर प्रणाम है

राम आगमन की हार्दिक बधाई!

गुणवान तुम बलवान तुम

भक्तों को देते हो वरदान तुम

भगवान तुम हनुमान तुम

मुश्किल को कर देते आसान तुम

राम आगमन की बधाई!

राम जिनका नाम है

अयोध्या जिनका धाम है

संकट हरना जिनका काम है

ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है

सियावर रामचंद्र की जय!

ना किसी के अभाव में जीते हैं

ना किसी के प्रभाव में जीते हैं

हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ

प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं

जय श्री राम!

ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है

जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है!

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *