राम-सियाराम-सियाराम जै जै राम… जब मुस्लिम युवक ने सीएम योगी के सामने गाया सुंदर भजन
लखनऊ से एक अनूठे राम भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने एक मुस्लिम शख्स राम भजन गाते हुए दिखाई दे रहा है. मुस्लिम युवक के इस भजन को सुनकर सीएम योगी ने उसकी तारीफ की है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसे रामभक्त का वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक मुस्लिम शख्स राम भजन गाते हुए दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि यह मुस्लिम शख्स उत्तर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने यह भजन गा रहा है. युवक की निष्ठा और भक्ति देखकर सीएम योगी भी खड़े होकर उससे सुनते रहे और बाद में उसकी तारीफ की.जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है. देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मनि त्रिपाठी ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ये देखिए प्रेम की ताकत.’ इस वीडियो को शनिवार शाम 5 बजे शेयर किया गया जिसे रात करीब 8 बजे तक करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं. यह वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है जहां शनिवार को सीएम योगी ने दिव्य कला और कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
सीएम योगी को देखते ही सुनाई रामधुन
शख्स ने जैसे ही सीएम योगी आदित्यान को अपने सामने देखा उसने तुरंत सबसे पहले श्लोक में गुरु की महिमा सुनाई. मुस्लिम शख्स ने बोला ‘गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देव महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै गुरुवे नमः.’ इसके बाद शख्स ने प्रसिद्ध राम भजन की दो चौपाई सुनाई. इस दौरान शख्स ने बाद में राम धुन भी सुनाई जिसके बोल थे – राम… सियाराम…. सियाराम… जय जय राम. जब मुस्लिम शख्स ने यह भजन गाया उसके बाद सीएम योगी ने उसकी तारीफ की और वहां से आगे बढ़ गए. इस दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी सीएम योगी के साथ दिखाई दिए.
डबल इंजन सरकार के फायदे
सीएम योगी ने दिव्य कला और कौशल प्रदर्शिनी के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार के कई फायदे गिनाए हैं. इस दौरान सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो अयोध्या में राम मंदिर कभी नहीं बन पाता.