प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को मिले ये 4 विशेष उपहार, VIDEO हुआ वायरल
22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से होने वाली है, जिसे लेकर देशभर में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. हर ओर से राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है.
इस खास मौके पर देशभर में दिवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. वहीं भक्त देश और विदेश से मंदिर के लिए तोहफे भेज रहे हैं, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहे हैं.
108 फुट लंबी धूपबत्ती
राम मंदिर के लिए गुजरात के वडोदरा में 108 फुट लंबी धूपबत्ती बनाई गई, जिसका वजन 3500 किलोग्राम बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, 108 फुट लंबी इस धूपबत्ती को बनाने में छह महीने का वक्त लगा है, जिसकी लागत पांच लाख रुपये आई है, ऐसा बताया जा रहा है. इस धूप को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह से पहले जलाई है.
बताया जा रहा है कि, इस धूपबत्ती को विशेष रूप से गाय के गोबर, जड़ी-बूटियों, घी, सार और फूलों के अर्क का प्रयोग करके तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि, यह धूपबत्ती एक महीने से अधिक समय जलेगी. वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि, इसकी खूशबू करीबन 50 किलोमीटर तक की जगह को महकाएगी.