अयोध्या में आज भी रामलहर, रामभक्तों के लिए बढ़ाया गया दर्शन करने का समय
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन किया
अयोध्या में पहले दिन करीब 5 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला का दर्शन किया. रामनगरी अयोध्या में रामलहर ऐसी है कि हर कोई रामलला की एक झलक पाने को बेताब है. आज यानी बुधवार को भी सुबह से ही रामभक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. रामभक्तों के भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस-बलों की भी तैनाती कर दी गई है. दूसरे दिन यानी आज लगातार अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ दिख रही है. रामभक्तों की लंबी-लंबी कतारे हैं. तो चलिए जानते हैं राम मंदिर परिसर में रामभक्तों की लहर से जुड़े सारे अपडेट.
अयोध्या में पहले दिन रामभक्तों की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी अयोध्या ने शहर में आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराये. सूचना निदेशक शिशिर ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में बताया,’आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं.’