प्राण प्रतिष्ठा के बाद 11 महीने में पूरा तैयार हो जाएगा राम मंदिर, श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी दूसरे तल पर जाने की अनुमति
अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति ने 2024 दिसंबर तक पूरे मंदिर के निर्माण करने की अंतिम तिथि तय कर दी है। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि सबसे ऊपर यानी दूसरे तल पर केवल विशेष अनुष्ठान आयोजित होंगे, जो ट्रस्ट के अनुमति और स्पॉन्सरशिप (प्रायोजक) में होगा।
यहां सभी श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि यह अनुष्ठान का केंद्र होगा। राममंदिर का भूतल 31 दिसंबर को पूरी तरह तैयार हो गया है। अब यहीं पर 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के सभी आयोजन सम्पन्न होने हैं। इसके बाद 23 तारीख से रामभक्त गर्भगृह में रामलला का दर्शन करेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भक्तों को दर्शन कराने के साथ इसी तारीख से प्रथम तल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक भूतल पर रामलला विराजमान होंगे। प्रथम स्थल पर सभी भाइयों के साथ पूरा रामदरबार होगा। भूतल और प्रथम तल तक दर्शन की अनुमति सभी को होगी,लेकिन दूसरे तल पर केवल विशेष अनुष्ठान का केंद्र बनाया गया है। इसलिए वहां सभी को जाने की अनुमति नहीं होगी।