रामलला को पसंद है पीला रंग, घर में पूजा के दौरान पहनें ये ट्रेडिशनल साड़ियां, लुक भी लगेगा स्टाइलिश
अयोध्या में रामलला की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई . देश ही नहीं विदेशों में राम मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. 22 जनवरी वाले दिन लोगों ने भी अपे घरों में रामलला के आगमन और पूजा की तैयारी कर ली है. चूंकि भगवान राम विष्णु जी का ही अवतार हैं और उन्हें पीला रंग बेहद पसंद है. ऐसे में आप रामलला की पूजा के दौरान पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा कर सकती हैं. बी टाउन सेलेब्स के येलो साड़ी लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
कैटरीना कैफ की पीली साड़ी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक दे रही है. कैटरीना ने ऑल येलो लुक में प्लेन ब्लाउज और सिल्क की साड़ी पहनी है. इसके साथ ही, उन्होंने ट्रेडिशनल कंगन भी कैरी किए हैं.
सारा अली खान का येलो साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. उनकी साड़ी में लाइट प्रिंट भी दिया गया है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ स्टैक येलो बैंगल्स पहनी हैं. उनकी बिंदी लुक को कंपलीट कर रही है.
साउथ स्टार रश्मिका मंदाना का वाइब्रेंट येलो लुक भी पूजा आउटफिट के लिए परफेक्ट है. उनकी साड़ी में फ्लोरल प्रिंट किए गए हैं. रश्मिका ने साड़ी के साथ मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है.
रामलला की पूजा के लिए आप दीया मिर्जा की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उनकी लिनेन साड़ी में चेक डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. एक्ट्रेस ने साड़ी लुक के साथ सिल्वर कंगन पहने हैं.