Ramlala Pran Pratishtha: इस संप्रदाय के पूर्वजों ने भी बता दिया था प्राण प्रतिष्ठा का वक्त, 150 साल पहले की थी भविष्यवाणी

छत्तीसगढ़ में रामनामी (Ramnami) ऐसा संप्रदाय है, जो अपने शरीर पर राम नाम का गोदना कराता है. इस वर्ग के लोगों का मानना है कि उन पूर्वजों ने पहले ही बता दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा शुक्ल पक्ष की एकादशी से त्रयोदशी के मध्य होगी.

सक्ती जिले के जैजेपुर में इन दिनों रामनामी मेला चल रहा है. इस मेले में आये गुलाराम रामनामी ने बताया कि लगभग 150 साल पहले हमारे पूर्वजों ने बता दिया था कि अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा शुक्ल पक्ष एकादशी से त्रयोदशी के बीच होगी.

22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है. गुलाराम ने कहा, उसकी तारीख हमारे पूर्वजों ने पहले ही बता दी थी. हमारा मेला भी इसी तिथि में लगता है और अद्भुत संयोग है कि श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इस समय हो रही है. पता नहीं क्या है इस तारीख में जो पंडित बता रहे हैं वही हमारे पूर्वजों ने भी बताई. ये राम ही बताएंगे. रामनामी मेले के बारे में खम्हरिया से आये मनहरण रामनामी ने बताया कि हर साल इसी तिथि में मेले का आयोजन होता है.

सात साल की उम्र में ही राम नाम गया गोदवाया

उन्होंने बताया कि एक साल महानदी के इस पार और एक बार महानदी के उस पार. 150 साल पहले से हम लोग भजन गाते आये हैं. पहले छोटे भजन गाते थे, 15 साल से बड़े भजन की शुरूआत हुई. सरसकेला से आई सेजबना ने बताया कि मेरे शरीर पर सात साल की उम्र में ही राम नाम गोदवाया गया है. मेरे माता-पिता भी भजन गाते थे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *