Ramlala Pran Pratishtha: बस्ती में बाल अपचारी भी बनेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी, प्रशासन ने किया खास इंतजाम

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को होनी है, जिसके तहत अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश ही नहीं पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति से जुड़े लोगो में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल हैं.

इस सुखद पल में हिस्सा लेने के लिए हर कोई लालायित है. अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते है. बस्ती में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन उत्साहित नजर आ रहा है. बस्तीबाल संप्रेक्षण गृह के निरुद्ध बाल अपचारी भी रामलला का दर्शन कर सकेंगे.

इसके लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है, बालग्रह में एक प्रोजेक्टर भी लगाया जा रहा है जिसके माध्यम से बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बाल अपचारी भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेकर उनका दर्शन कर सके. बस्ती शहर के पचपेडिया में स्थित मण्डलीय बाल संप्रेक्षण गृह में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत कुल 94 बाल अपचारी निरुद्ध हैं, रविवार को इस संप्रेक्षण गृह में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े भजनों को सुबह बजाया गया और यह धुन 22 जनवरी तक सुबह शाम बजाया जाएगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *