Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद असदुद्दीन ओवैसी का पहला बयान, ‘6 दिसंबर…’
अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह परोक्ष रूप से बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए अफसोस जाहिर करते हुए दिख रहे हैं. ओवैसी ने यह वीडियो सोमवार (22 जनवरी) को ही शाम 6:45 बजे X हैंडल पर अपलोड किया.
क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”अफसोस ये है कि कोई छह दिसंबर की बात नहीं करता… जब आप इन तमाम सियासी जमातों से पूछेंगे कि क्यों नहीं बात करते हो तो बोलते है- अरे भूल जाओ न भाई तुम लोग. मैं इन लोगों से पूछ रहा हूं, तुम्हारी बाप की मौत को भूल सकते क्या तुम? तुम तुम्हारी मां की मौत को भूल सकते हो क्या? आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया और कई इश्यूज पैदा हो गए.”
साजिश के तहत बाबरी को छीन लिया गया- असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में कर्नाटक के कलबुर्गी में बात करते हुए भी राम मंदिर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों ने 500 वर्षों तक नमाज पढ़ी और व्यवस्थित तरीके से साजिश करके बाबरी मस्जिद को छीन लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस के जीबी पंत यूपी में सीएम थे तब रात के अंधेरे में वहां मूर्तियां रखी गई थीं. ओवैसी ने कहा कि उस वक्त वहां के कलेक्टर नायर थे, जिन्होंने मस्जिद बंद करा दी थी और पूजा शुरू करा दी थी.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन गर्भगृह बनकर तैयार है. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर उपस्थित थे. इस समारोह से कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने दूरी बनाई थी.