Ram Mandir Billboards: अमेरिका में देखने को मिल रही रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम, लगाए गए कई बिलबोर्ड
अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित होने वाला है। इस भव्य समारोह से पहले दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जो देश और दुनिया के राम भक्तों का उत्साह दर्शा रहे है। भारत के अलावा दुनिया के कोनों कोनों में भी राम भक्ती का रस देखने को मिल रहा है। ऐसा ही हाल अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है, जहां भगवान राम के कई बड़े बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कई राज्यों की सड़कों के किनारे और शहरों में भी होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की झलक देखने को मिल रही है। इन होर्डिंग के जरिए राम मंदिर को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन होर्डिंग को विश्व हिंदू परिषद यूएस चैप्टर ने लगाया है। इन होर्डिंग में राम मंदिर निर्माण और भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संदेश प्रदर्शित किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन होर्डिंग्स को न्यू जर्सी, टेक्सास, न्यूयॉर्क, इलिनोइस, और जॉर्जिया सहित अन्य राज्यों में विशाल बिलबोर्ड के तरह लगाया गया है। अमेरिका में राम मंदिर से संबंधित लगाए जा रहे बिलबोर्ड की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं वीएचपी अमेरिकी शाखा के मुताबिक एरिजोना और मिसौरी राज्य में इससे संबंधित उत्सव की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। इस उत्सव में भाग लेने के लिए लोग पूरी तरह से तैयार है।
अयोध्या में आयोजित हो रहे कई कार्यक्रम
न्यू जर्सी में हिंदू समुदाय में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। यहां मंदिरों में भक्त बेसब्री से राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहे है। पूरा अमेरिका भी राम मंदिर उद्घाटन समारोह के मौके पर राममय हो गया है। राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कई रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
ये है उद्घाटन का शुभ मुहूर्त
अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए कई गणमान्य अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा जो कि आगामी सात दिनों तक जारी रहने वाला है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है, जो 12.29 बजे से शुरू होकर 12.30 मिनट पर खत्म हो जाएगा। इन्हीं 84 सेकेंड के दौरान ही मृगशिरा नक्षत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाएंगे, और दिव्य दर्शन करने के बाद काजल और तिलक लगाकर भगवान रामलला की महाआरती करेंगे।