इलेक्ट्रिक कार से होंगे ‘रामलला’ के दर्शन! अयोध्या में तैनात हुई TATA की ये गाड़ियां, जानें बुकिंग से लेकर किराए की पूरी डिटेल
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के दौरान पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए, योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और लखनऊ के बीच इंटरसिटी यात्रा के लिए 15 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को डिप्लॉय किया है.
इन इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल अयोध्या और लखनऊ के बीच श्रधालुओं द्वारा किया जाएगा, भविष्य में और भी इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात किए जाने की योजना है.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, जिस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में, अयोध्या में चार यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले 15 इलेक्ट्रिक वाहनों को डिप्लॉय किया गया है. इसके अलावा पिछले साल दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद से ही अयोध्या में ई-कार्ट सेवा भी चालू है, जिसमें एक साथ 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बुजुर्ग श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन के लिए किया जाता है.
Tata Tigor EV:
‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के तहत निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को पहले फेज में डिप्लॉय किया गया है. मंगलवार को ADA लखनऊ से अयोध्या के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, मकर संक्रांति (15 जनवरी) से 22 जनवरी के बीच अयोध्या में कलाकारों और पर्यटकों सहित वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जाएंगे.